रांची। झारखंड में केंद्र सरकार द्वारा कोयला रॉयल्टी का बकाया न लौटाए जाने को लेकर राजनीतिक तनाव और बढ़ गया है। झामुमो ने चेतावनी दी है कि यदि केंद्र सरकार ने 15 दिनों के अंदर बकाया राशि का भुगतान नहीं किया, तो राज्य से एक तगाड़ी भी कोयला नहीं निकलने दिया जाएगा।
क्या कहना है झामुमो नेताओं
झामुमो नेताओं का कहना है कि यह सिर्फ वित्तीय मामला नहीं, बल्कि राज्य के स्वाभिमान से जुड़ा मुद्दा है। कोयला मंत्री की मुख्यमंत्री से मुलाकात के बावजूद, लोकसभा में पप्पू यादव के सवाल का जवाब देने के बाद भी केंद्र सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया है।
झामुमो का कहना है कि राज्य की जनता को विस्थापन और अन्य दिक्कतों का सामना करने के बावजूद कोयला निकासी से होने वाला लाभ केंद्र को जा रहा है। अब उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि यदि 15 दिनों के अंदर बकाया राशि का भुगतान नहीं हुआ, तो झारखंड सरकार कोयला निकासी पर रोक लगाएगी।
इसे भी पढ़ें
JMM ने चेताया- कोयले का एक ढेला भी बाहर जाने नहीं देंगे, ढुलाई की रॉयल्टी भी लेंगे