पटना। बिहार लोक सभा आयोग की 70वीं पीटी परीक्षा को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। जहां पटना के बापू परीक्षा केंद्र में अयोजित परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। अब इस परीक्षा को लेकर नई तारीख का जल्दी ही ऐलान किया जायेगा।
आयोग ने रद्द की 70वीं बापीएससी परीक्षा
आपको बताये कि इसकी जानकारी आयोग की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दिया गया है। पटना के डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह की जांच रिपोर्ट सौंपने के बाद आयोग ने यह बड़ा फैसला लिया है।
आपको बताये कि 13 दिसंबर को पटना के बापू परीक्षा भवन में बीपीएससी परीक्षा के दौरान छात्रों ने पेपर लीक होने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया था।
डीएम की रिपोर्ट के बाद लिया गया बड़ा फैसला
वही हंगामा को देख परीक्षा केंद्र के अधीक्षक की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। जिसको लेकर आज आयोग की ओर से एक अहम बैठक की गई। जिसमे ये बड़ा फैसला लिया गया है और 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द कर दिया गया।अब इसकी नई तारीख का ऐलान जल्दी ही किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें
कांग्रेस की सीईसी ने बिहार के लिए लोकसभा उम्मीदवारों पर चर्चा की