BCA अध्यक्ष ने की तारीफ
पटना, एजेंसियां। हाल ही में U-19 विश्व कप क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले बिहार से 13 वर्षीय होनहार क्रिकेटर को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में सम्मानित किया।
वैभव सूर्यवंशी को सम्मानित किये जाते समय बिहार के दोनों उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा भी उपस्थित थे। बिहार क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी ने वैभव सूर्यवंशी की जी खोलकर तारीफ की और देश के लिए चमकता सितारा बताया।
बता दें कि हाल के दिनों में स्थानीय और देश और विदेश में अपने एज-ग्रुप में वैभव सूर्यवंशी ने शानदार प्रदर्शन किया है। उनके इस प्रदर्शन का इनाम आईपीएल 2025 में उन्हें मिला है। आईपीएल की नीलामी में राजस्थान रॉयल ने उन्हें 1.10 करोड़ में खरीदा है।
इसे भी पढ़ें
सेल यूनिट्स स्पोर्ट्स क्लब के क्रिकेट टीम के लिए 18-19 नवंबर को खिलाड़ियों का चयन ट्रायल