नई दिल्ली, एजेंसियां। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि छह केंद्रीय विश्वविद्यालयों ने साल में दो बार प्रवेश देने की नीति अपनाई है। हालांकि, साल में दो बार छात्रों को प्रवेश देना एचईआई के लिए वैकल्पिक है।
इन विश्वविद्यालयों ने अपनाई नीति
मंत्री ने बताया कि छह केंद्रीय विश्वविद्यालयों – केरल केंद्रीय विश्वविद्यालय, पंजाब केंद्रीय विश्वविद्यालय, राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय, हैदराबाद विश्वविद्यालय, तेजपुर विश्वविद्यालय और नागालैंड विश्वविद्यालय – ने वर्ष में दो बार प्रवेश देने की नीति अपनाई है।
मजूमदार ने कहा, “विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने उच्च शिक्षण संस्थानों (एचईआई) को साल में दो बार जुलाई/अगस्त और जनवरी/फरवरी में छात्रों को प्रवेश देने की अनुमति देने की नीति को मंजूरी दे दी है। हालांकि, साल में दो बार छात्रों को प्रवेश देना एचईआई के लिए वैकल्पिक है, जो इस तरह के द्विवार्षिक प्रवेश को संभालने के लिए उनकी तैयारी पर निर्भर करता है।”
इसे भी पढ़ें