Tuesday, September 30, 2025

टूटते सपनों के बीच युवाओं में फिर जगी आस

- Advertisement -

रांची। झारखंड के युवाओं के सपने टूट रहे हैं। कई बार नियुक्ति प्रकिर्या शुरू होने के बाद भी विभिन्न कारणों इसके बाधित हो जाने पर सपना टूटना लाजिमी है। पिछले दिनों सरकार की नियोजन नीति हाइकोर्ट द्वारा निरस्त किये जाने के बाद कई नियुक्तियों के विज्ञापन रद्द करने पड़े। इससे लाखों युवाओं के सपनों पर पानी फिर गया।

हताश युवा नियोजन नीति और नियक्ति की मांग को लेकर सड़क पर भी उतरे। अब 27 फरवरी से शुरू होने जा रहे विधानसभा के बजट सत्र को लेकर निराश युवाओं में फिर एक आस जगी है।

उन्हें उम्मीद है कि सरकार इस सत्र में नयी नियोजन नीति ला सकती है। यह उम्मीद इसलिए भी जगी है कि राज्य सरकार ने सत्र शुरू होने से पहले युवाओं से यह सुझाव भी लिया है कि उन्हें कैसी नियोजन नीति चाहिए। इससे युवाओं में उत्साह भी है।

हाइकोर्ट ने खारिज कर दी है नियोजन नीत

यहां यह बताना मुनासिब होगा कि राज्य में नियुक्ति की प्रक्रिया मंद पड़ गई है। हाईकोर्ट द्वारा नियोजन नीति निरस्त किये के बाद सारी नियुक्ति प्रक्रिया बाधित हो गयी हैं। कोर्ट ने नीति के उस हिस्से को गैर कानूनी माना था, जिसके तहत राज्य से मैट्रिक और इंटर पास करने वाले को ही रोजगार देने का प्रविधान किया गया था।

इसके बाद सरकार ने नीति में संशोधन के लिए पहली बार युवाओं से ही सुझाव आमंत्रित किया। युवाओं को उम्मीद है कि अब हजारों की संख्या में सरकारी विभागों में रिक्त पड़े पदों को भर्ती प्रक्रिया शुरू हो सकेगी।

राज्य में लोगों को रोजगार मुहैया कराने की गति को भी रफ्तार मिलेगी। बड़े पैमाने पर बेरोजगार हो रहे युवाओं को भी राज्य में ही नौकरी मिलेगी। सभी जानते हैं कि राज्य में पूर्व से ही पलायन एक बड़ी समस्या रही है।

पहले भी नियोजन नीति हो चुकी है अमान्य

ऐसा नहीं है कि राज्य में पहली बार नियक्ति कोर्ट ने खारिज की है। इसके पूर्व भी पिछली सरकार में बनी नियोजन नीति भी हाईकोर्ट एवं सुप्रीम कोर्ट से रद की जा चुकी थी। बार-बार नीतियों के बनने और बदलने में समय तो लगता ही है, इसमें गड़बड़ी रह जाने से कोर्ट से भी इसे अमान्य करार दिए जाने का खतरा बना रहता है। और युवाओं की इम्मीदें भी टूटती हैं।

इसलिए अब सरकार सबकी सलाह से ऐसी नियोजन नीति बनाने का प्रयास कर रही है, जिसे कहीं भी इसे चुनौती नहीं दी जा सके। क्योंकि राज्य के सतत विकास के लिए रोजगार देने की रफ्तार बरकरार रखना बहुत ही जरूरी है। इससे बौद्धिक पलायन भी रूकेगा।

WhatsApp Group Join Now

Hot this week

Important Events: 14 जुलाई की महत्त्वपूर्ण घटनाएं [Important events of July 14]

Important Events: 1223 – फिलिप द्वितीय की मृत्यु के...

BJP leader Printu Mahadevan: भाजपा नेता प्रिंटू महादेवन के खिलाफ राहुल गांधी को मौत की धमकी देने पर केस...

BJP leader Printu Mahadevan: तिरुवनंतपुरम, एजेंसियां। केरल पुलिस ने सोमवार को भाजपा नेता प्रिंटू महादेवन के खिलाफ मामला दर्ज किया है। उन पर आरोप है...

Maa Mahagauri: मां दुर्गा का आठवां रूप महागौरी, जाने कथा और पूजन विधि

Maa Mahagauri: आज नवरात्रि का आठवां दिन है और आज मां महागौरी की पूजा की जाती है। नवरात्रि में दुर्गा अष्टमी का अत्यधिक महत्व...

RBI repo rate 2025: दिवाली से पहले हो सकती है रेपो रेट में कटौती, होम-कार लोन होंगे सस्ते

RBI repo rate 2025: मुंबई, एजेंसियां। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति (MPC) की तीन दिवसीय बैठक आज मुंबई में शुरू हो गई...

IIT Madras: IIT मद्रास ने लॉन्च किया कैंसर जीनोम और टिशू बैंक

IIT Madras: चेन्नई, एजेंसियां। कैंसर के बढ़ते मामलों को देखते हुए IIT मद्रास ने एक नई पहल की है। संस्थान ने कैंसर जीनोम और टिशू...

OpenAI parental controls: ओपनएआई ने ChatGPT में पैरेंटल कंट्रोल्स लागू किए, किशोरों की सुरक्षा हुई मजबूत

OpenAI parental controls: नई दिल्ली, एजेंसियां। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी ओपनएआई ने ChatGPT में बड़े बदलाव किए हैं, खासतौर पर 13 से 18 साल के यूजर्स...

International Trade Show: उत्तर प्रदेश तीसरी बार इंटरनेशनल ट्रेड शो आयोजित करने वाला देश का पहला राज्य बना

International Trade Show: लखनऊ, एजेंसियां। इंडिया एक्सपो मार्ट में आयोजित उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो (UPITS) के तीसरे संस्करण का सोमवार को भव्य समापन...

Manokamna Nath Temple: मनोकामना नाथ मंदिर में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ थीम पर दुर्गा पूजा सजावट, सामाजिक संदेश भी

Manokamna Nath Temple: भागलपुर, एजेंसियां। नाथनगर स्थित मनोकामना नाथ मंदिर में इस बार दुर्गा पूजा के अवसर पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की थीम पर भव्य सजावट...

Ganga Water Metro: पटना में गंगा वाटर मेट्रो का सफल ट्रायल, जल्द शुरू होगी यात्रियों के लिए सेवा

Ganga Water Metro: पटना, एजेंसियां। गंगा नदी पर जल्द ही वाटर मेट्रो सेवा शुरू होने वाली है। गायघाट से NIT घाट तक हाल ही में...
spot_img

Related Articles

Popular Categories