दरभंगा, एजेंसियां। दरभंगा एयरपोर्ट से 1 दिसंबर को इंडिगो द्वारा मुंबई रूट पर नॉन-स्टॉप विमान सेवा की शुरुआत हो रही है। इस सेवा का पहला दिन ही फ्लाइट की उच्च डिमांड को दर्शाता है, क्योंकि सेवा शुरू होते ही पहले दो दिनों तक की सभी सीटें फुल हो गई हैं।
इंडिगो की पहली फ्लाइट आज दोपहर 01:15 बजे दरभंगा से मुंबई के लिए उड़ान भरेगी और 2 घंटे 55 मिनट बाद शाम 04:10 बजे मुंबई एयरपोर्ट पर लैंड करेगी।
वहीं, मुंबई से दरभंगा के लिए फ्लाइट सुबह 10:15 बजे उड़ान भरेगी और दोपहर 12:45 बजे दरभंगा एयरपोर्ट पहुंचेगी।
12 दिसंबर से दिल्ली रूट पर भी फ्लाइट सेवा शुरू
इंडिगो ने पहले ही दरभंगा एयरपोर्ट से कोलकाता और हैदराबाद रूट पर सीधी फ्लाइट सेवाएं शुरू की हैं, और अब मुंबई रूट पर स्पाइसजेट के बाद इंडिगो की एंट्री हो रही है। यात्रियों को इस नए रूट से बड़ा लाभ मिलने की उम्मीद है।
इसके साथ ही, 12 दिसंबर से दिल्ली रूट पर भी इंडिगो की फ्लाइट सेवा शुरू होगी। शुरुआती दौर में यह सेवा सप्ताह में चार दिन, रविवार, सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को उपलब्ध रहेगी।
दरभंगा एयरपोर्ट का विस्तार: सालाना 43 लाख यात्री कर सकेंगे आवागमन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 अक्टूबर को दरभंगा एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिए 51,800 स्क्वायर मीटर में बन रहे नए टर्मिनल भवन का शिलान्यास किया था। नए टर्मिनल भवन का निर्माण 912 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा, जिससे सालाना 43 लाख यात्रियों के आवागमन की संभावना है।
इसमें पिक आवर में तीन हजार यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था, 40 चेक-इन काउंटर, 14 सेल्फ चेक कियोस्क, 12 ऑटोमेटिक ट्रे रिट्रीवल सिस्टम, 30 मेटल डिटेक्टर, पांच एरोब्रिज और चार कन्वेयर बेल्ट जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इसके अतिरिक्त, सात कोड सी विमानों के ठहराव के लिए एप्रॉन का भी निर्माण कराया जाएगा।
इसे भी पढ़ें