BSE स्मॉलकैप में 417 अंक की बढ़त रही
मुंबई, एजेंसियां। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन आज यानी 29 नवंबर को सेंसेक्स 759 अंक (0.96%) की तेजी के साथ 79,802 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में 216 अंक (0.91%) की तेजी रही, ये 24,131 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, BSE स्मॉलकैप 417 अंक (0.76%) चढ़कर 55,199 पर बंद हुआ।
30 में 26 शेयरों में तेजीः
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 26 में तेजी और 4 में गिरावट रही। निफ्टी के 50 शेयरों में से 43 में तेजी और 7 में गिरावट रही। NSE के सेक्टोरल इंडेक्स में रियल्टी और PSU बैंकिंग सेक्टर को छोड़कर सभी तेजी के साथ बंद हुए।
इसे भी पढ़ें
सेंसेक्स में 1300 अंक से ज्यादा की तेजी, निफ्टी भी 400 अंक चढ़ा