रांची। हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है। अब राज्य सरकार के कामकाज में फिर से तेजी आ जाएगी।
सरकार विधानसभा चुनाव में खासकर युवाओं से किए अपने वादों को प्राथमिकता में सूची में सबसे ऊपर रख रही है। इसी के तहत जेएसएससी सीजीएल परीक्षा के रिजल्ट तैयार करने के काम में तेजी आ गई है।
उम्मीद जताई जा रही है कि दिसंबर के दूसरे सप्ताह में जेएसएससी इस परीक्षा का रिजल्ट जारी कर देगा। इसके जरिए सचिवालय सहायक समेत स्नातक स्तर के 2025 पदों पर नियुक्ति होनी है। इसके अलावा अलग-अलग विभागों में 49,417 विभिन्न पदों पर भी नियुक्ति होनी है।
सीजीएल परीक्षा राज्य के 823 केंद्रों पर हुई थी
उधर, जेएसएससी सीजीएल परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक होने का आरोप लगाकर परीक्षा रद्द करने की मांग की जा रही है। भाजपा ने इसे चुनावी मुद्दा भी बनाया था। कहा था कि इसमें भ्रष्टाचार हुआ है। 21 और 22 सितंबर को सीजीएल परीक्षा राज्य के 823 केंद्रों पर हुई थी।
इसमें तीन लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए थे। परीक्षा के बाद अभ्यर्थियों ने परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए इसे रद्द करने की मांग कर रहे हैं। लेकिन, झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने इस मांग को खारिज कर दिया है।
जेपीएससी के अध्यक्ष की भी हो सकती है जल्द नियुक्ति
इस बीच संभावना है कि राज्य सरकार जेपीएससी के अध्यक्ष की भी शीघ्र नियुक्ति कर सकती है। पिछले छह माह से इस पद पर कोई नहीं है। नतीजतन जरूरी निर्णय नहीं लिए जा रहे हैं।
इसे भी पढ़ें
JSSC CGL : झारखंड हाईकोर्ट ने पेपर लीक मामले में CBI जांच की याचिका की खारिज