इस्कॉन पर बैन लगाने से कोर्ट का इनकार
ढाका, एजेंसियां। बांग्लादेश इस्कॉन ने चिन्मय प्रभु को सभी पदों से हटा दिया। संगठन के जनरल सेक्रेटरी चारू चंद्र दास ब्रह्मचारी ने अनुशासनहीनता का आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी गतिविधियों का इस्कॉन से कोई ताल्लुक नहीं है।
इससे पहले दोपहर में ढाका हाईकोर्ट ने इस्कॉन पर बैन लगाने की मांग को खारिज कर दिया।
बांग्लादेश इस्कॉन मामले पर मोदी-जयशंकर की मुलाकात:
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बांग्लादेश में इस्कॉन मामले को लेकर PM मोदी ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से बातचीत की है। विदेश मंत्री ने उन्हें वहां के हालात की जानकारी दी।
बांग्लादेश की पूर्व PM शेख हसीना ने चिन्मय की गिरफ्तारी की निंदा करते हुए अंतरिम सरकार से उन्हें तुरंत रिहा करने के लिए कहा है।
इसे भी पढ़ें
बांग्लादेश में इस्कॉन धर्मगुरु की गिरफ्तारी से भारत नाराज, कहा- हक मांगने वाले जेल भेजे जा रहे