रांची। छठी झारखंड विधानसभा का पहला सत्र दिसंबर के पहले हफ्ते में होगा। यह पांच या छह दिसंबर को शुरू हो सकता है।
सत्र पांच-छह कार्यदिवस का हो सकता है। कैबिनेट की पहली बैठक में सत्र बुलाने पर निर्णय लिया जाएगा और प्रोटेम स्पीकर का चुनाव होगा।
प्रोटेम स्पीकर का चुनाव होगाः
फिर सत्र बुलाने ओर प्रोटेम स्पीकर के बारे में राज्यपाल को जानकारी दी जाएगी। इसके बाद प्रोटेम स्पीकर को राजभवन में शपथ दिलाई जाएगी।
सत्र के पहले दिन प्रोटेम स्पीकर सभी विधायकों को शपथ दिलाएंगे।
इसके बाद स्पीकर के चुनाव की प्रक्रिया शुरू होगी। राज्यपाल ही नए स्पीकर के चुनाव की तिथि तय करेंगे। सत्र में अनुपूरक बजट भी पेश हो सकता है।
इसे भी पढ़ें