नई दिल्ली, एजेंसियां। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली के भारत मंडपम में ‘अंतरराष्ट्रीय सहकारिता गठबंधन’ (ICA) के वैश्विक सहकारिता सम्मेलन का उद्घाटन किया।
यह सम्मेलन 25 से 30 नवंबर 2024 तक आयोजित होगा और इसमें विभिन्न देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे।इस कार्यक्रम का उद्देश्य सहकारिता के माध्यम से सभी की समृद्धि को बढ़ावा देना है
स्मारक और डाक टिकट भी जारीः
उद्घाटन समारोह में पीएम मोदी अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 पर एक स्मारक डाक टिकट भी जारी किया।
भारत सरकार के सहकारिता मंत्रालय और अंतरराष्ट्रीय सहकारी गठबंधन के सहयोग से यह आयोजन हो रहा है।
कार्यक्रम का मुख्य विषय “सहकारिता से सभी की समृद्धि का निर्माण” रखा गया है, जिसमें नीति, उद्यमशीलता, और नेतृत्व पर चर्चा की जाएगी।
इसे भी पढ़ें
दिल्ली परिवहन में शामिल हुईं 320 नई इलेक्ट्रिक बसें, LG ने हरी झंडी दिखाई