पटना, एजेंसियां। लोजपा में टूट के बाद अपनी-अपनी अलग पार्टी बनाने वाले पशुपति पारस और चिराग पासवान एकबार फिर से आमने-सामने हैं।
लोजपा (रामविलास) के प्रमुख सह केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने अपने चाचा लोजपा (राष्ट्रीय) के अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री पशुपति पारस पर हमला बोला है। एकतरफ जहां पशुपति पारस ने बिहार चुनाव 2025 में सभी सीटों पर तैयारी की बात कही है तो दूसरी ओर अब चिराग पासवान ने उनपर बेहद कड़ा बयान दिया है।
पार्टी दफ्तर को लेकर दोनों सुर्खियों में फिर बनेः
पिछले कुछ दिनों के अंदर चिराग पासवान और पशुपति पारस पार्टी दफ्तर को लेकर तब सुर्खियों में आए, जब पशुपति पारस से कार्यालय परिसर खाली कराया गया था और उसे चिराग पासवान की पार्टी को आवंटित कर दिया गया।
चिराग पासवान ने कहा कि उनके पिता से जुड़ी यादें इस दफ्तर में मौजूद हैं। उन्होंने कार्यालय के लिए उस परिसर के वापस मिलने पर खुशी जाहिर की। वहीं पशुपति पारस गुट में इसे लेकर कहीं ना कहीं नाराजगी दिखी है।
पशुपति पारस ने सभी सीटों पर तैयारी करने की बात कही, दिए संकेत…
इधर, पशुपति पारस की पार्टी रालोजपा ने पटना में बैठक की जिसमें पशुपति पारस ने कहा कि बिहार की सभी सीटों पर चुनाव की तैयारी उनकी पार्टी करेगी।
जिसके बाद यह कयास लगाए जाने लगे हैं कि ऐसा संभव है कि पशुपति पारस अपनी पार्टी को एनडीए से अलग करके चुनावी मैदान में उम्मीदवार उतारेंगे।
रालोजपा को लेकर सियासी गलियारों में तरह-तरह की कानाफूसी चल रही है। इस बीच चिराग पासवान ने उनपर सीधा हमला बोल दिया है। उन्होंने कहा कि वह एनडीए में थे ही कब।
इसे भी पढ़ें
राज्यपाल रघुवर दास और अर्जुन मुंडा से मिले लोजपा प्रदेश अध्यक्ष बिरेंद्र प्रधान