नई दिल्ली, एजेंसियां। कांग्रेस ने उद्योगपति गौतम अदाणी मामले पर प्रतिक्रिया दी है। पार्टी नेता राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि अदाणी जी को गिरफ्तार किया जाना चाहिए।
यह अमेरिका में बिल्कुल स्पष्ट हो चुका है कि उन्होंने भारतीय कानून और अमेरिकी कानून दोनों को तोड़ा है। मुझे आश्चर्य हो रहा है कि वे इस देश में आजादी से क्यों घूम रहे हैं। अदाणी जी सेफ हैं क्योंकि प्रधानमंत्री का साथ उन्हें मिला हुआ है।
अदाणी मामले को लोकसभा में उठाएंगे राहुल गांधीः
अदाणी के खिलाफ आरोपों पर राहुल गांधी ने कहा, ”अगर प्रधानमंत्री (नरेन्द्र) मोदी और (गौतम) अदाणी साथ हैं, तो वे भारत में सुरक्षित हैं।
अदाणी को तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए और उनकी ‘‘संरक्षक’’ माधबी पुरी बुच की जांच होनी चाहिए। विपक्ष के नेता के तौर पर मैं इस मुद्दे को लोकसभा में उठाऊंगा, जेपीसी की हमारी मांग कायम है।”
जांच सभी राज्यों में होनी चाहिए : राहुल गांधी
राहुल गांधी ने आरोप लगाते हुए कहा, ”मैं गारंटी दे सकता हूं कि अदाणी को भारत में गिरफ्तार नहीं किया जाएगा या उनकी जांच नहीं की जाएगी क्योंकि सरकार उन्हें बचा रही है। जांच सभी राज्यों में होनी चाहिए, चाहे वहां सत्ता में कोई भी पार्टी हो।”
इसे भी पढ़ें
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से की