रामगढ़। सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी और विधायक सुनीता चौधरी ने पूरे परिवार के साथ वोट डाला।
उन्होंने चितरपुर प्रखंड के सांडी स्थित राजवल्लभ 10 प्लस टू उच्च विद्यालय परिसर में बनाये गये मतदान केंद्र संख्या 200 पर अपने मत का प्रयोग किया है।
मतदान के बाद सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि लोकतंत्र के इस उत्सव में लोग अपनी भागीदारी निभाएं। यह भविष्य निर्माण की लड़ाई है। इसमें अपना योगदान जरूर दें।
विधायक सुनीता चौधरी ने भी की ये अपीलः
विधायक सुनीता चौधरी ने भी लोगों से वोट डालने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि लोग मतदान केंद्र पर पहुंचे और लोकतंत्र को मजबूत बनाएं।
इस दौरान संसद के बेटे पियूष चौधरी और बेटी सोनल चौधरी ने भी वोट डाला।
इसे भी पढ़ें
सांसद CP चौधरी ने गिरिडीह DC के खिलाफ खोला मोर्चा, सात दिनों के अंदर घुसपैठिये की मांगी रिपोर्ट