वाशिंगटन डीसी,एजेंसियां। अमेरिका में 2024 के राष्ट्रपति चुनावों में ट्रंप की धमाकेदार वापसी ने दुनिया के कई देशों में हड़कंप मचा दिया है। वजह साफ है कि ट्रंप यूरोप से लेकर एशिया तक अपने बेखौफ और बेधड़क अंदाज में सरकार चलाने के लिए जाने जाते हैं।
यही वजह है कि अमेरिका के कई सहयोगी देश भी ट्रंप की वापसी से घबराए हुए हैं। कई देशों को अमेरिका में ट्रंप की वापसी से गठबंधन टूटने का खतरा सता रहा है।
ऐसी परिस्थिति में सहयोगी देशों को भरोसा देने के लिए निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन ने शुक्रवार को जापान और दक्षिण कोरियाई नेताओं से मुलाकात व बैठक की है। बाइडेन ने अमेरिका, जापान और दक्षिण कोरिया के गठबंधन को चीन की आक्रामता के खिलाफ सहयोग को और गहरा करने का प्रयास किया है।
बाइडेन ने ट्रम्प का नया प्रशासन शुरू होने से पहले ही अपनी राजनयिक प्रगति को मजबूत करने के लिए यह बैठक की है। इस दौरान जो बाइडेन ने उन सभी देशों को भरोसा देने का प्रयास किया, जिन्हें ट्रंप की वापसी से गठबंधन टूटने का डर है।
वाशिंगटन और उसके दो सबसे करीबी एशियाई सहयोगियों के बीच यह ताजा बैठक बाइडेन के संग ऐसे वक्त हुई जब डोनाल्ड ट्रम्प आगामी 20 जनवरी से सत्ता संभालने जा रहे हैं। ऐसे में अमेरिकी सहयोगियों के अलावा प्रतिद्वंदी देशों को भी संबंध और बिगड़ने का अंदेशा होने लगा है।
इसे भी पढ़ें
जीत के बाद ट्रंप की पुतिन से पहली बातचीत, यूक्रेन में जंग न बढ़ाने को कहा