पतरातू। झारखंड एंटी टेरेरिस्ट स्कवाड (एटीएस) की टीम ने अमन साव गैंग के तीन शूटरों को गिरफ्तार किया है। ये तीनों गैंग के लिए शूटर का काम करते है।
पुलिस ने इन तीनों के पास से हथियार भी बरामद किया है। एटीएस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है।
दरअसल एटीएस को सूचना मिली थी कि अमन साव गैंग से जुड़े तीन अपराधी पतरातू के संकुल और जयनगर के आसपास छुपे हैं।
इसके बाद एटीएस ने टीम बनाकर त्वरित कार्रवाई की और छापेमारी कर तीनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधियों में विकास कुमार, गुलशन कुमार और माहताब आलम शामिल हैं।
पुलिस ने इनके पास से दो देशी पिस्टल, 21 जिंदा कारतूस के साथ दो मोबाइल फोन बरामद किया है। गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ के दौरान जानकारी मिली कि अपराध करने में पल्सर 220 मोटरसाइकिल इस्तेमाल किया जाता था।
जो उसके एक साथी इम्तियाज अंसारी के घर में रखा हुआ है। जिसके बाद पुलिस टीम ने इम्तियाज अंसारी के घर से बाइक को बरामद कर लिया।
दरअसल इम्तियाज अंसारी भी अमन साव गैंग का मेंबर है। वहीं, इम्तियाज अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर है।
इसे भी पढ़ें