मैथन, एजेंसियां: मैथन टोल प्लाजा के इंजीनियर चंद्रशेखर चौधरी से साइबर ठगों ने 5.35 लाख ठगी है। चंद्रशेखर चौधरी ने शनिवार देर शाम मैथन पुलिस से इसकी शिकायत की। मैथन पुलिस ने शिकायतकर्ता इंजीनियर को धनबाद के साइबर थाना भेज दिया।
जानकारी के अनुसार, चंद्रशेखर चौधरी के फोन पर एक कॉल आया। कॉल करने वाले ने पैसे इनवेस्ट करने और कम समय में उस पैसे को दोगुना करने का झांसा देते हुए कई तरह का प्रलोभन दिया।
इंजीनियर साइबर ठग के झांसे में फंसते चले गये और उन्होंने एक के बाद एक आधा दर्जन किस्तों में कुल 5 लाख 35 हजार रुपये साइबर ठगों को भुगतान कर दिया।
इसके बाद उनको समझ में आया कि वे साइबर ठगी के शिकार हो गये। गौरतलब है कि साइबर ठग लगातार इस तरह की वारदाताओं को अंजाम दे रहे हैं।
इसे भी पढ़ें