मैसेज मुंबई पुलिस को मिला
लखनऊ, एजेंसियां। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को एक बार फिर से जान से मारने की धमकी मिली है। इस बार मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम में एक नंबर से मैसेज आया। इसमें लिखा था- अगर योगी ने 10 दिन में इस्तीफा नहीं दिया तो बाबा सिद्दीकी जैसा हाल करेंगे।
मुंबई पुलिस ने धमकी भरा मैसेज मिलने के बाद यूपी पुलिस को सूचना दी। मुंबई पुलिस धमकी देने वाले तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।
इस मसले पर यूपी पुलिस के एक सीनियर पुलिस अफसर ने कहा कि मुंबई पुलिस को जो मैसेज मिला है उसे वैरिफाई किया जा रहा है।
पुलिस कर ही जांचः
मुंबई पुलिस इसका पता लगा रही है कि मैसेज कहां से और किसने भेजा था। यह किसी की शरारत है या फिर कुछ और। इससे पहले भी सीएम योगी को कई बार धमकी मिल चुकी है।
इसे भी पढ़ें
पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव को मिली धमकी, गृह मंत्री से कर रहे सुरक्षा बढ़ाने की मांग