रांची। झारखंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह चुनावी प्रचार को रफ्तार देंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 नवंबर को झारखंड आयेंगे। यहां वह चाईबासा और गढ़वा में बीजेपी कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे।
साथ ही जनता के बीच बीजेपी सरकार की उपलब्धियां बतायेंगे। यहां वह दो रैलियों को संबोधित करेंगे।
कल से दो दिनों तक शाह का कार्यक्रमः
भाजपा सूत्रों के अनुसार, गृह मंत्री अमित शाह 2 नवंबर को आएंगे। शनिवार को वह राज्य के पार्टी नेताओं के साथ चुनाव तैयारियों की समीक्षा करेंगे। वह 3 नवंबर को धालभूमगढ़, सिमरिया और बरकट्ठा में तीन रैलियों को भी संबोधित करेंगे।
पीएम मोदी की अगुवाई में 6 रैलियां होंगीः
झारखंड में विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद शाह और मोदी की यह पहली चुनावी रैलियां होंगी। राज्य इकाई ने मोदी की अगुवाई में छह चुनावी रैलियां करने की योजना बनाई है।
केंद्रीय मंत्री शिवराज ने संभाल रखा है मोर्चाः
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, जो झारखंड के लिए भाजपा के चुनाव प्रभारी भी हैं, के अनुसार यह चुनाव राज्य में एक “नया सवेरा” लाएगा और 23 नवंबर को मौजूदा “लूट राज” का अंत करेगा।
चौहान ने कहा, ‘‘अमित शाह तीन नवंबर को झारखंड में तीन चुनावी रैलियां करेंगे जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार नवंबर को चाईबासा और गढ़वा में दो रैलियां करेंगे।’’
उन्होंने कहा, “झारखंड में लूट का राज खत्म होगा और सुशासन कायम होगा।” उन्होंने आगे कहा, “पीएम मोदी राज्य में एक नया सवेरा लाएंगे। अंधेरा छंटेगा और कमल खिलेगा।”
चौहान ने कहा कि भाजपा जब सत्ता में आएगी तो रिक्त पदों को भरने के लिए पहली कैबिनेट बैठक में प्रस्ताव लाया जाएगा।
उन्होंने कहा, “हम हर महीने की 11 तारीख को बहनों को 2,100 रुपये देंगे। हर महीने 500 रुपये में गैस सिलेंडर दिया जाएगा और त्योहारों के दौरान दो गैस सिलेंडर मुफ्त दिए जाएंगे।”
इसे भी पढ़ें
यूक्रेन से लौटते वक्त 46 मिनट तक पाकिस्तान में रहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विमान