रांची। विधानसभा चुनाव को लेकर जारी जांच-पड़ताल के क्रम में पुलिस ने चार जगह से कुल 14.5 लाख रुपए बरामद किए। नाला थाना प्रभारी प्रदीप राणा ने बताया कि एक स्विफ्ट कार कोलकाता से गोड्डा जा रही थी।
महेशमुंडा में जांच के दौरान उससे 1.50 लाख रुपए मिले। वहीं, पश्चिम बंगाल से नाला की ओर जा रही वैन से 2.75 लाख रुपए बरामद हुए है।
चान्हो में बस से मिले कैशः
रांची के चान्हो में झिबरी मोड़ के पास एनएच-39 पर बनाए गए चेकपोस्ट पर बस में सवार यात्री से 3.25 लाख रुपए मिले। बस लोहरदगा से रांची आ रही थी। बगडू रोड लोहरदगा के यात्री ने एक बैग में छुपाकर कैश रखा था।
बेड़ो में पिकअप वैसे से मिले 3 लाखः
इधर, बेड़ो में गुमला की ओर से आ रही पिकअप से 3 लाख बरामद हुए हैं। एसटीएफ व बेड़ो पुलिस ने सुबह 5 बजे वैन को पकड़ा। वाहन के ड्राइवर ने बताया कि वे जशपुर से टेंट का सामान खरीदने जा रहे थे।
एफएसटी दल ने बताया वाहन चेकिंग के दौरान उन्हें तीन लाख रुपए मिले हैं। इसे जब्त कर अग्रेतर कार्रवाई के लिए जिला भेज दिया गया है। मौके पर पुरुषोत्तम पटेल चंद्रलोक उरांव व सुखराम मिंज व पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।
बंगाल बार्डर पर 4 लाख जब्तः
उधर, मुरी स्थित झारखंड-बंगाल बॉर्डर पर बोकारो से लगभग 4 लाख रुपए मिले हैं। पुलिस ने बताया है कि रुपए झालदा के रहने वाले संजीव कुईरी से मिले हैं।
संजीव ने बताया कि वह रुपए बैंक से निकालकर ले जा रहा था। बार-बार गुहार लगाने के बावजूद पुलिस ने रुपए वापस नहीं लौटाए।
इसे भी पढ़ें