नई दिल्ली, एजेंसियां। सुप्रीम कोर्ट ने बैलट पेपर से चुनाव कराने और इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन (EVM) और VVPAT स्लिप की 100% क्रॉस-चेकिंग कराने से जुड़ी याचिकाएं खारिज कर दीं है।
पर कोर्ट ने EVM के इस्तेमाल के 42 साल के इतिहास में पहली बार जांच का रास्ता खोल दिया है। सुनवाई शुक्रवार को हुई।
जस्टिस दीपांकर दत्ता और जस्टिस संजीव खन्ना की बेंच ने ये फैसला सुनाया। कोर्ट ने कहा कि यदि ईवीएम से जुड़ी शिकायत कोई राजनीतिक दल करता है और शिकायत का ठोस आधार हो, तो इवीएम की जांच कराई जा सकती है।
इसे भी पढ़ें