25 दिन बाद लिया 200 मिसाइलों का बदला
तेहरान, एजेंसियां। इजराइल ने ईरान के हमलों के जवाब में 25 दिन बाद पलटवार किया है। न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक इजराइल ने 3 घंटे में ईरान के 20 ठिकानों पर हमले किए।
अटैक देर रात 2 बजकर 15 मिनट (इजराइल के समय के मुताबिक) पर शुरू हुआ। यह तड़के 5 बजे तक जारी रहे। इसमें मिसाइल फैक्ट्री और सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया गया।
इजराइल डिफेंस फोर्स ने दी जानकारीः
इजराइल डिफेंस फोर्स ने ढाई बजे (स्थानीय समय) ईरान पर हमले की जानकारी दी। (IDF) के प्रवक्ता डेनियल हगारी ने कहा कि इजराइल 1 अक्टूबर को हुए हमले के जवाब में ईरान पर हमले कर रहा है।
उन्होंने आगे कहा कि ईरान और मिडिल ईस्ट में उसके सहयोगी 7 अक्टूबर 2023 से 7 मोर्चों पर इजराइल पर हमला कर रहे हैं। ऐसे में हमें भी जवाब देने का अधिकार है। हम इजराइल और हमारे लोगों की रक्षा के लिए जो भी जरूरी होगा वह करेंगे।
इजराइल, ईरान और इराक के एयर स्पेस बंदः
हमले के बाद इजराइल, ईरान और इराक ने अपने एयरस्पेस बंद कर दिए हैं। एयर स्ट्राइक के बाद अमेरिका ने इजराइल का समर्थन किया है और कहा है कि यह ईरान के हमले का जवाब है।
ईरान ने हमले की पुष्टि की और कहा कि हमले तेहरान, कुजेस्तान और ईलाम राज्यों में हुए। कई हमले को हवा में ही रोक दिया गया। इसलिए थोड़ा ही नुकसान हुआ।
इसे भी पढ़े