रांची। भारतीय रेलवे ने दिवाली और छठ महापर्व पर रेल यात्रियों को तोहफा दिया है। इन त्योहारों के दौरान भारतीय रेलवे में लंबी वेटिंग लिस्ट की वजह से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
ऐसे में रेलवे ने दिवाली और छठ महापर्व पर 2 स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है। इन स्पेशल ट्रेनों का परिचालन वाया रांची होगा, जिसमें दुर्ग-पटना और कोयंबटूर-बरौनी स्पेशल ट्रेन शामिल हैं।
इसे भी पढ़ें
सामान्य श्रेणी के यात्रियों के लिए किफायती दाम पर मांस की पेशकश कर रहा भारतीय रेलवे