पलामू, एजेसियां: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में बरही के विधायक उमाशंकर अकेला ने कांग्रेस छोड़कर समाजवादी पार्टी (सपा) का दामन थाम लिया है। कांग्रेस द्वारा जारी सूची में टिकट कटने से नाराज उमाशंकर अकेला ने पार्टी पर टिकट बंटवारे में पैसे की मांग का आरोप लगाया।
अकेला ने कहा है कि उनसे दो करोड़ रुपये मांगे गए थे, और न देने पर उनका टिकट काट दिया गया।
उमाशंकर अकेला ने शुक्रवार सुबह पलामू में सपा की सदस्यता ली और सपा के टिकट पर बरही से चुनाव लड़ने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में ईमानदार नेताओं को सम्मान नहीं मिल रहा और बाहरी व्यक्ति को तरजीह दी जा रही है।
सपा के झारखंड प्रभारी व्यास जी गौंड और प्रदेश अध्यक्ष रंजन यादव ने इस अवसर पर बताया कि आने वाले चुनाव में सपा की भूमिका महत्वपूर्ण होगी और राज्य में उनकी भागीदारी के बिना सरकार नहीं बनेगी।
इसे भी पढ़ें
Jharkhand Assembly Elections 2024: रांची की सभी सीटों पर मुकाबला रोचक, देखें किस सीट पर कौन भारी