इसमें 7 मुस्लिम बहुल देश
कजान, एजेंसियां। रूस के कजान शहर में हुए BRICS समिट के दौरान 13 देशों को पार्टनर देश का दर्जा दिया गया। इनमें अल्जीरिया, मलेशिया, इंडोनेशिया, कजाकिस्तान, नाइजीरिया, तुर्की, उज्बेकिस्तान को मिलाकर 7 मुस्लिम बहुल देश हैं।
पाकिस्तान ने BRICS देशों में शामिल होने के लिए आवेदन दिया था, लेकिन उसे पार्टनर देशों में भी जगह नहीं मिल पाई। कुल 30 देशों ने मेंबरशिप के लिए अप्लाई किया था।
पाकिस्तान के पार्टनर देश न बन पाने की वजह:
पाकिस्तान BRICS देशों की उभरते हुई अर्थव्यवस्था और बाजार वाले क्राइटेरिया में फिट नहीं बैठता है। BRICS सीधे तौर पर दुनिया के सबसे संपन्न माने जाने वाले आर्थिक संगठन G7 को टक्कर देता है।
पाकिस्तान के शामिल होने से भारत-पाकिस्तान में मतभेद हो सकता था और संगठन ठीक से काम नहीं कर पाता।
इसे भी पढ़ें
कजान में आयोजित ब्रिक्स सम्मेलन में भाग लेने के लिए पीएम मोदी हुए रवाना