कल्याण बनर्जी को जाना पड़ा अस्पताल
नई दिल्ली, एजेंसियां। वक्फ बिल पर जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी (JPC) की बैठक में तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद कल्याण बनर्जी और भाजपा सांसद अभिजीत गंगोपाध्याय के बीच जमकर बहस हुई।
इस दौरान बनर्जी ने सामने रखी कांच की बोतल उठाई और टेबल पर दे मारी। PTI के मुताबिक, उन्होंने टूटी बोतल JPC के चेयरमैन भाजपा सांसद जगदंबिका पाल की ओर भी फेंकी, हालांकि वे बच गए।
बनर्जी एक दिन के लिए सस्पेंड:
बनर्जी के इस बर्ताव पर उन्हें एक दिन के लिए सस्पेंड कर दिया गया। बोतल तोड़ने से बनर्जी के अंगूठे और उंगली में चोट लगी है। उन्हें फर्स्ट ऐड दिया गया, 4 टांके लगे हैं।
दरअसल, जगदंबिका पाल की अध्यक्षता वाली कमेटी रिटायर्ड जजों और वकीलों की एक टीम के विचार सुन रही थी। कल्याण बनर्जी तीन बार बोल चुके थे और फिर से मौका चाहते थे। इसी के बाद विवाद हुआ।
इसे भी पढ़ें
वक्फ बिल पर 1.25 करोड़ फीडबैक आए, भाजपा सांसद बोले- ये आंकड़े चौंकाने वाले