विदेश मंत्री बोले- मैक्रों के खिलाफ कानूनी कदम उठाएंगे
तेल अवीव, एजेंसियां। फ्रांस में अगले महीने होने वाली हथियारों की प्रदर्शनी में इजराइली कंपनियों के शामिल होने पर बैन लगा दिया गया है। इजराइल ने इसकी निंदा की है।
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक विदेश मंत्री इजराइल काट्ज ने कहा कि वे राष्ट्रपति मैक्रों के खिलाफ ‘कानूनी और राजनीतिक’ कदम उठाएंगे।
बहिष्कार लोकतंत्र विरोधी कदमः
विदेश मंत्री काट्ज ने कहा कि बहिष्कार एक लोकतंत्र विरोधी कदम है। खासकर ऐसा देश जो आपका सहयोगी है, वहां इसे किसी भी तरह से स्वीकार नहीं किया जा सकता।
हालांकि, काट्ज ने यह नहीं बताया कि वे फ्रांसीसी सरकार के खिलाफ क्या कदम उठाने जा रहे हैं।
फ्रांस में 4 स 7 नवंबर तक डिफेंस फेयरः
फ्रांस में 4 से 7 नवंबर के बीच नेवेल डिफेंस फेयर हो रहा है। इसके आयोजक यूरोनेवल सैलून ने कहा कि इजराइली कंपनियों को बैन करने का फैसला सरकार का है। वे सिर्फ पालन कर रहे हैं। हालांकि, इजराइल के प्रतिनिधि इसमें हिस्सा ले सकते हैं।
फ्रांस के इस फैसले की इजराइल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने भी आलोचना की है। उन्होंने कहा कि मैक्रों सरकार का यह फैसला अपमानजनक है।
इसे भी पढ़े
अमेरिका से इजराइल की खुफिया जानकारी लीक [Israel’s intelligence leaked from America]