चांदी में भी 335 रुपए प्रति किलो की तेजी
मुंबई, एजेंसियां। सोने का भाव पहली बार 77,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गया है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के आंकड़ों के अनुसार, आज (शुक्रवार, 18 अक्टूबर) सोना 522 रुपए महंगा होकर 77,332 रुपए के स्तर पर है।
चांदी में 335 रुपये की तेजीः
वहीं, चांदी 335 रुपए की तेजी के साथ 91935 रुपए प्रति किलो पर बिक रही है। इससे एक दिन पहले चांदी 91,600 रुपए पर थी।
चांदी का ऑलटाइम हाई 94,280 रुपए प्रति किलो है जो उसने 29 मई 2024 को बनाया है।
इसे भी पढ़ें
76,713 के नए रिकॉर्ड स्तर पर सोना, इस साल अब तक 13,361 रुपए महंगा हुआ