कोच्चि, एजेंसियां। सर्जन वाइस एडमिरल कविता सहाय ने नौसेना में डायरेक्टर जनरल ऑफ मेडिकल सर्विसेज (DGMS) का पद संभाला।
सहाय इससे पहले सेना के मेडिकल कोर में कर्नल कमांडेंट के पद पर पहुंचने वाली पहली महिला ऑफिसर बन चुकीं हैं।
कविता सहाय ने पैथोलॉजी और ओंकोपैथालॉजी में AIIMS से एक्सपर्टीज हासिल की है। वे आर्मी हॉस्पिटल रिसर्च और रेफरल (HRR) और बेस हॉस्पिटल दिल्ली कैंट (BHDC) में लैब साइंसेज की प्रोफेसर और विभागाध्यक्ष भी रह चुकी हैं। वे पुणे में FMSC में पैथोलॉजी विभाग में प्रोफेसर पद भी संभाल चुकी हैं।
2024 में मिला सेना पदकः
कविता सहाय को 2024 में सेना पदक और 2018 में विशिष्ट सेवा पद से सम्मानित किया जा चुका है।
इसे भी पढ़ें
कुवैत से 45 भारतीयों के शव कोच्चि लाए गए, मृतकों में 23 केरल के