मुंबई, एजेंसियां। महाराष्ट्र के ठाणे में एक व्यक्ति के खिलाफ अपनी 17 साल की बेटी से रेप के आरोप में केस दर्ज किया गया।
मामला मई 2022 का है, जब परिवार उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के एक गांव में रह रहा था, तब 40 साल के पिता ने अपनी बेटी के साथ सोते समय बलात्कार किया।
तीन महीने पहले परिवार ठाणे के शिल-फाटा में शिफ्ट हो गया। यहां भी पिता ने बेटी के साथ दो बार रेप किया।
पीड़िता ने रविवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद मामला चर्चा में आया। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।
इसे भी पढ़ें