दोस्त को बचाने में 2 की गयी जान
पूर्णिया, एजेंसियां। बिहार के पूर्णिया में नदी में डूबने से 4 लोगों की मौत हो गयी है। पहली घटना में 2 दोस्तों की मौत नगर थाना क्षेत्र के कालीघाट सौरा नदीं में हुई है।
दोनों मृतकों की पहचान झुन्नी कला निवासी शिवम कुमार (14) और बेला रिकाबगंज निवासी नितेश कुमार(17) के रूप में हुई है।
वहीं कसबा में भी शमशाद नामक व्यक्ति और बायसी में भी एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई है।
दोस्त को डूबता देख पानी में कूद पड़ेः
जानकारी के अनुसार पूर्णिया के बालुघाट स्थित कोचिंग से पढ़कर घर लौट रहे 9 छात्र सौरा नदीं में नहाने चले गए थे। इसी दौरान मयंक नामक छात्र, जिसका जन्मदिन था, वह नदी में डूबने लगा।उसे बचाने के लिए शिवम और नितेश भी पानी में कूद गए।
हालांकि मयंक को वहां खड़े लोगों की मदद से बचा लिया गया। लेकिन शिवम और नितेश पानी की तेज धारा में बह गए। इसके बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। इसके बाद NDRF को बुला कर दोनों की तलाशी जारी है। अभी तक दोनों के शव नहीं मिल पाए हैं।