सीरिया में इजराइल के हवाई हमले में मौत
दमिश्क, एजेंसियां। इजराइल ने हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह के दामाद हसन जाफर अल-कासिर को भी मार गिराया है। AFP ने सूत्रों के हवाले बताया है कि इजराइली सेना ने बुधवार को सीरिया की राजधानी दमिश्क में हवाई हमला किया जिसमें उसकी मौत हो गई है।
इसमें उसके साथ 2 और लोग मारे गए हैं।
मारा जा चुका है हिजबुल्लाह चीफः
इजराइल ने 27 सितंबर को राजधानी बेरूत में हिजबुल्लाह के हेडक्वार्टर पर 80 टन बम से हमला किया था। इसमें हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह की मौत हो गई थी। नसरल्लाह के अलावा उसकी बेटी जैनब की भी इस हमले में मौत हो गई थी।
एकसाथ कई मोर्चो पर लड़ रहा इजराइलः
इजराइल एक साथ कई मोर्चे पर लड़ाई लड़ रहा है। इजराइली सेना लेबनान में हिजबुल्लाह, गाजा में हमास, यमन में हूती विद्रोही के अलावा सीरिया और ईरान का सामना कर रहा है।
इसे भी पढ़ें
इजराइली हमले में हमास मिलिट्री चीफ दाइफ मारा गया; हमास नेताओं में सिर्फ सिनवार बचा