हिंद महासागर में होंगे तैनात
पुणे, एजेंसियां। भारत और फ्रांस के बीच 26 राफेल मरीन जेट खरीदने की डील लगभग फाइनल हो गई है। फ्रांस ने डील को लेकर फाइनल प्राइस भारत को ऑफर कर दी है। इस बार फ्रांस ने रकम में कटौती की है।
कई महीनों से चल रही थी बातचीतः
दोनों देशों के बीच 26 राफेल मरीन जेट की खरीद को लेकर कई महीनों से बातचीत चल रही थी। हालांकि, फाइनल डील कितने में होगी, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है।
50 हजार करोड़ की है डीलः
भारत नौसेना के लिए राफेल-M की डील के लिए बेस प्राइज वहीं रखना चाहता है, जो 2016 में वायुसेना के लिए 36 विमान खरीदते समय रखी थी। इस सौदे की कीमत 50 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा होने की उम्मीद है।
इसे भी पढ़ें