बेरूत, एजेंसियां। इजराइली बेंजामिन नेतन्याहू ने यूनाइडेट नेशंस जनरल एसेंबली (UNGA) में शुक्रवार रात 8 बजे स्पीच दी थी।
इसके एक घंटे बाद इजराइल ने लेबनान की राजधानी बेरूत में रिहायशी इलाके पर हमला किया, जिसमें 6 इमारतें पूरी तरह तबाह हो गई, 2 लोग मारे गए।
इनमें से एक हिजबुल्लाह का हेडक्वार्टर बताया जा रहा है। जहां हमला हुआ, वहां हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह मौजूद था। अभी तक पता नहीं चल सका कि वो मारा गया या नहीं।
नेतन्याहू ने UNGA में 2 नक्शे दिखाए
नेतन्याहू ने UNGA में कहा, ‘ मैं स्पीच नहीं देना चाहते थे, लेकिन इजराइल को लेकर फैलाए जा रहे झूठ ने मुझे अपने देश का पक्ष रखने पर मजबूर कर दिया। आज एक नक्शा दिखा रहा हूं, यह आतंक का नक्शा है।’
इजराइली प्रधानमंत्री ने इस नक्शे में ईरान, इराक, सीरिया और यमन को दिखाया। इन देशों को काले रंगों में रंग कर श्राप बताया गया था।
एक में सऊदी, मिस्र और सूडान को क्षेत्र के लिए वरदान बताया गया था। नेतन्याहू ने दोनों नक्शों का हाथ में उठाकर कहा, ‘एक तरफ भविष्य की उम्मीद है तो दूसरी तरफ भविष्य का अंधकार।’
इसे भी पढ़ें