न्यूयार्क, एजेंसियां। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूयॉर्क में एक घंटे 7 मिनट की स्पीच दी। इसमें अपने राजनीतिक जीवन, भारत की तरक्की से लेकर प्रवासियों पर चर्चा की।
मोदी ने कहा, ‘एक AI का मतलब है आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और एक AI का मतलब है- अमेरिकन इंडियन। भारत की मानसिकता दुनिया में दबाव नहीं, प्रभाव बनाने की है। हम आग की तरह जलाने वाले नहीं, सूरज की तरह रोशनी देने वाले हैं। हम विश्व पर दबदबा नहीं चाहते, विश्व की समृद्धि में सहयोग देना चाहते हैं।’
मोदी सोमवार को UN की समिट ऑफ फ्यूचर में हिस्सा लेंगे। इसमें धरती के भविष्य को लेकर चर्चा होगी।
भारत-US के बीच 2 अहम एग्रीमेंट
इससे पहले मोदी ने बाइडेन के साथ बैठक की और QUAD समिट में शामिल हुए। भारत और अमेरिका के बीच 2 अहम समझौते हुए।
अमेरिका की स्पेस फोर्स भारत में सेमीकंडक्टर प्लांट लगाएगी। यहां बनी सेमीकंडक्टर चिप्स का इस्तेमाल भारत और अमेरिका की आर्मड फोर्सेस करेंगी। अमेरिका ने भारत को 31 MQ-B ड्रोन देने की भी घोषणा की है।
इसे भी पढ़ें
मोदी ने बाइडेन से की बात, यूक्रेन-बांग्लादेश के मुद्दे पर चर्चा