गवर्नर की CM ममता को हिदायत- अपना फर्ज निभाएं
कोलकाता, एजेंसियां। पश्चिम बंगाल–झारखंड बॉर्डर करीब 24 घंटे बंद रहने के बाद अंतरराज्यीय व्यापार के लिए ट्रकों की आवाजाही के लिए फिर से खोल दी गई है।
19 सितंबर को ममता ने दामोदर घाटी निगम पर बाढ़ के आरोप लगाने के बाद इसे 3 दिन तक बंद करने का आदेश दिया था। जिसके कारण NH-2 और NH-6 पर ट्रकों की 20 से 25 किमी लंबी लाइन लग गई थी।
राज्यपाल ने मांगा था स्पष्टीकरण
ममता के आदेश के बाद राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने स्पष्टीकरण मांगा था। इससे पहले बोस ने CM ममता को लेटर लिखकर सलाह दी थी कि वे अपनी ड्यूटी करें, डीवीसी को बाढ़ के लिए दोषी न ठहराएं।
बोस ने यह भी कहा था कि बांकुरा, बीरभूम, मेदिनीपुर दामोदर घाटी में नहीं आते हैं। वहां बाढ़ का कारण कंगसाबती, सिलाबती और द्वारकेश्वर नदी इलाके में हुई भारी बारिश है।
इसे भी पढ़ें
झारखंड-बंगाल सीमा पर मालवाहक वाहनों की एंट्री पर रोक, एनएच-2 पर 10 किमी लंबा जाम