नई दिल्ली : देश के चौदह राजनीतिक दलों ने केंद्र सरकार पर कानूनी संस्थाओं के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। इस मामले में सुनवाई पांच अप्रैल को होगी। इन दलों का आरोप है कि केंद्र सरकार राजनीतिक विरोधियों को गिरफ्तार करने के लिए कानूनी संस्थाओं का इस्तेमाल कर रही है।
याचिका को लेकर सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षतावाली बेंच ने कहा है कि हम इस याचिका पर सुनवाई पांच अप्रैल को करेंगे। राजनीतिक दलों के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि याचिकाकर्ता चाहते हैं कि सुप्रीम कोर्ट गिरफ्तारी से पहले जांच एजेंसियों के लिए और गिरफ्तारी के बाद अभियोजकों और अदालतों के लिए दिशा-निर्देश बनाए।