रांची। हाल के वर्षों में तकनीक के बढ़ते इस्तेमाल के साथ युवाओं में नौकरी ढूंढ़ने के लिए जॉब पोर्टल और एप्स का चलन तेजी से बढ़ा है। लेकिन इसके साथ ही साइबर ठग भी अपनी धोखाधड़ी के तरीके बदल रहे हैं और अब वे नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं को निशाना बना रहे हैं।
झारखंड पुलिस ने इसको लेकर आम लोगों को सतर्क किया है और अपील की है कि वे सावधान रहें।
पुलिस ने पोस्टर जारी कर चेतावनी दी है कि ऑनलाइन जॉब के फर्जी ऑफर, जैसे वर्क फ्रॉम होम, क्लिक एंड अर्न और रेट एंड अर्न से सावधान रहें।
पुलिस ने लोगों को सलाह दी है कि किसी भी वित्तीय या व्यक्तिगत जानकारी को साझा करने से पहले उसकी सत्यता की जांच जरूर करें।
इस तरह साइबर ठग करते हैं फ्रॉड
साइबर ठग जॉब पोर्टल और एप्स पर फर्जी प्रोफाइल बनाते हैं और नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं को अपने जाल में फंसाते हैं।
वे उच्च वेतन देने का लालच देकर युवाओं से संपर्क करते हैं और बातचीत के दौरान उनकी निजी जानकारी हासिल कर लेते हैं। इसके बाद रजिस्ट्रेशन के नाम पर उनसे पैसे ऐंठ लेते हैं।
इसे भी पढ़ें