नई दिल्ली, एजेंसियां। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने आईसीसी द्वारा जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष-5 में जगह बना ली है।
सितंबर 2021 के बाद यह पहली बार है जब रोहित शीर्ष-5 में पहुंचे हैं। उनके अलावा भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल भी टॉप-10 में मौजूद हैं।
तीनों खिलाड़ी 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ शुरू हो रही दो टेस्ट मैचों की सीरीज में मैदान पर उतरेंगे।
इंग्लैंड के खिलाफ इस साल की शुरुआत में हुई टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था।
जायसवाल ने उस सीरीज में दो शतक और तीन अर्धशतक की मदद से 712 रन बनाए थे, जबकि रोहित ने दो शतक सहित कुल 400 रन बनाए थे।
भारतीय टीम की यह तिकड़ी आने वाले मुकाबलों में शानदार फॉर्म जारी रखने की उम्मीद कर रही है।
आईसीसी रैंकिंग में श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है। लंदन के ओवल में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका ने इंग्लैंड को हराकर लगभग 10 साल बाद टेस्ट जीत दर्ज की।
श्रीलंकाई कप्तान धनंजय डी सिल्वा, कामिंडु मेंडिस और पथुम निसांका ने शानदार बल्लेबाजी की।
डी सिल्वा ने 69 रनों की पारी खेलते हुए अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग हासिल की और अब वह बल्लेबाजों की रैंकिंग में 13वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
निसांका ने नाबाद 127 रनों की पारी खेलकर 42 स्थानों की छलांग लगाई और 39वें स्थान पर आ गए हैं।
इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट अभी भी शीर्ष स्थान पर बने हुए हैं, हालांकि श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टेस्ट में असफलता के कारण उनकी रेटिंग में गिरावट आई है। उनके रेटिंग अंक 922 से घटकर 899 रह गए हैं।
इसे भी पढ़ें
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान, इन्हें मिला मौका