मुंबई, एजेंसियां। मशहूर फिल्म क्रिटिक और राइटर अरुणा वासुदेव का 88 साल की उम्र में निधन हो गया।
परिजनों ने बताया कि उनका 21 दिनों से मल्टी-स्पेशलिटी हास्पिटल में इलाज चल रहा था। उन्हें स्वास्थ्य से जुड़ी बीमारी और अल्जाइमर था। वो लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित हो चुकी हैं।
2021 में सत्यजीत रे मेमोरियल अवार्ड से सम्मानित किया गया। अरुणा वासुदेव की शादी दिवंगत राजनयिक सुनील रॉय चौधरी से हुई थी।
उनकी बेटी यामिनी रॉय चौधरी हैं जो राजनेता वरुण गांधी की पत्नी हैं । इन्होंने लगभग 20 डाक्यूमेंट्ररी का निर्देशन या निर्माण किया था।
इसे भी पढ़ें
कल रिलीज नहीं होगी फिल्म ‘इमरजेंसी’, बॉम्बे हाईकोर्ट से नहीं मिली राहत