राज्य में एक दिन में दो घटनाएँ
इंफाल, एजेंसियां। मणिपुर के पूर्व मुख्यमंत्री मैरेम्बम कोइरेंग के घर पर कुकी उग्रवादियों ने रॉकेट बम से हमला किया।
इस हमले में एक बुजुर्ग की मौत हो गई, जबकि 5 लोग घायल हो गए। कांग्रेस नेता कोइरेंग राज्य के पहले मुख्यमंत्री थे। वे 3 बार राज्य के CM रहे।
उनका निधन 27 दिसंबर 1994 को हो चुका है। इसके अलावा शुक्रवार को ही बिष्णुपुर जिले के ट्रोंगलाओबी इलाके में रॉकेट बम से हमला हुआ था। इसमें 2 इमारतें क्षतिग्रस्त हो गई थीं।
1 से 3 सितंबर के बीच दो ड्रोन हमले हुए
मणिपुर में पिछले साल मार्च में शुरू हुई हिंसा के बाद पहली बार ड्रोन हमला भी हुआ। 3 सितंबर को इंफाल जिले के सेजम चिरांग गांव में उग्रवादियों ने ड्रोन अटैक किया था, जिसमें एक महिला समेत 3 लोग घायल हुए थे।
1 सितंबर को कोत्रुक गांव में भी ड्रोन से हमला किया गया था, जिसमें 2 लोगों की मौत और 9 घायल हुए थे।
इस घटना के बाद केंद्र सरकार ने पहली बार मणिपुर में एंटी ड्रोन मीडियम मशीन गन के इस्तेमाल की मंजूरी दी।
इसे भी पढ़ें
मणिपुर में फिर उग्रवादियों ने सुरक्षा बलों पर किया हमला, 1 जवान शहीद 6 घायल