नई दिल्ली, एजेंसियां। भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी और टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव से जुड़ी एक बुरी खबर सामने आ रही है।
सूर्यकुमार यादव हाल ही में बुच्ची बाबू आमंत्रण टूर्नामेंट में फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे। जिसके बाद से कयास लगाए जा रहे थे कि वो अगले महीने बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले टेस्ट क्रिकेट मैच में खेलेंगे या नहीं। लेकिन अब एक बड़ा अपडेट सामने आया है।
दरअसल कहा जा रहा है कि सूर्यकुमार यादव के हाथ में गंभीर चोट लगी है, जिससे उनका मैदान में फिलहाल वापस आना मुश्किल है।
ऐसे में उम्मीद कम ही है कि वो बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में पिच पर नजर आएंगे। 5 सितबंर से शुरू होने जा रही दलीप ट्रॉफी में भी सूर्यकुमार यादव टीम-सी का हिस्सा हैं।
इस टूर्नामेंट में भी सूर्यकुमार यादव खेलेंगे या नहीं इस पर भी संशय बना हुआ है।
इसे भी पढ़ें