लोहरदगा, एजेंसियां: लोहरदगा जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र के एकागुड़ी गांव के तीन बच्चे तालाब में डूब गये।
गहरे पानी में डूबने से तीनों बच्चों की मौत हो गयी। इस घटना से इलाके में मातम पसरा हुआ है।
दरअसल, रविवार को खेलने के दौरान बच्चे एकागुड़ी गांव के बगीचा बांध तालाब के किनारे चले गए। जहां तीनों तालाब में नहाने लगे, इसी दौरान तीनों बच्चे तालाब के गहरे पानी में समा गए।
इसके बाद आसपास के लोगों ने किसी प्रकार से तीनों बच्चों को तालाब से निकाल कर लोहरदगा सदर अस्पताल ले गये। जहां पर चिकित्सकों ने तीनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया।
तो वहीं इस घटना की सूचना मिलने के बाद सेन्हा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची है और मामले की जांच में जुट गयी है।
इसे भी पढ़ें
लोहरदगा में ट्रैक्टर के पलटने से युवक की मौत, ड्राइवर की हालत गंभीर