रांची। भाजयुमो की आक्रोश रैली में बाबूलाल मरांडी ने कहा कि आप याद करिये आज जो सरकार झारखंड में है उसने किस प्रकार युवाओं को ठगा है।
सरकार बनते ही कहा था कि 5 लाख नौकरी देंगे। यह भी कहा था कि नौकरी नहीं दे पाए तो हम संन्यास ले लेंगे राजनीति से।
पांच साल पूरा होने वाला है नौकरी दिया नहीं, संन्यास लिया नहीं। हम तो कहते हैं हेमंत सोरेन जी अगर थोड़ी भी नैतिकता आपके अंदर बची है तो आपको सार्वजनिक रूप से यहां के जनता से माफी मांगनी चाहिए।
यहां के नौजवानों से माफी मांगनी चाहिए। क्षमा मांगनी चाहिए कि हमसे गलती हो गई। हमने बोल दिया था। हम नहीं कर पाये। लेकिन आप झूठ भी बोलते हो।
माफी भी नहीं मांगते हो। तो फिर आज जनता उसका हिसाब मांगने आपके दरवाजे पहुंची है। उन्होंने कहा था कि नौकरी नहीं देंगे तो बेरोजगारी भत्ता देंगे। पांच हजार, सात हजार भत्ता देंगे। एक भी नौजवानों को भत्ता नहीं दिया।
इसे भी पढ़ें