एयरफोर्स ने जांच के आदेश दिए
जैसलमेर, एजेंसियां। राजस्थान में जैसलमेर के रामदेवरा इलाके में बुधवार, 21 अगस्त को एयरफोर्स के फाइटर एयरक्रॉफ्ट से बम जैसी चीज गिरने से तेज धमाका हुआ। इससे पोखरण फील्ड फायरिंग रेंज में 8 फीट गहरा गड्ढा हो गया।
घटना आबादी से दूर सुनसान इलाके में हुई है। इससे कोई जनहानि नहीं हुई है। इस घटना के बाद पुलिस अलर्ट मोड में आ गई।
राठोड़ा गांव के खिंव सिंह ने बताया कि घटना बुधवार दोपहर करीब 12 बजे की है। गांव के ऊपर से बहुत कम ऊंचाई में एक एयरक्राफ्ट उड़ रहा था।
इसी दौरान गांव की आबादी से करीब एक किलोमीटर दूर जोरदार धमाका हुआ। धमाके की आवाज सुनकर गांव के लोग मौके पर पहुंचे।
आर्मी रेंज से 15 KM की दूरी की घटना
पोखरण एएसपी गोपाल सिंह भाटी ने बताया, ‘घटना की सूचना पर रामदेवरा पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस ने आर्मी, बीएसएफ सहित अन्य सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों को इसके बारे में जानकारी दी है।
यह घटना पोखरण में स्थित आर्मी रेंज से 15 किलोमीटर की दूरी पर ही है। क्षेत्र के पास में ही पोखरण फील्ड फायरिंग रेंज है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इसे भी पढ़ें