स्लाइन के पाइप से घोंटा गला, कैदी वार्ड के दरवाजे को लॉक कर भागा
हजारीबाग। हजारीबाग के शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज में इलाज करा रहे एक कैदी ने सुरक्षा में लगे हवलदार की हत्या कर दी। इसके बाद कैदी वार्ड के दरवाजे को हथकड़ी से लॉक कर फरार हो गया।
25 जुलाई से कैदी वार्ड में इलाजरत था। फरार होने वाले कैदी का नाम शाहिद अंसारी (41) है। वह धनबाद के चास नाला का रहने वाला है। वहीं, मृतक हवलदार गिरिडीह के बेंगाबाद निवासी चोहान हेंब्रम है।
घटना बीती रात की है। कैदी अस्पताल से रात के 1.15 बजे पैदल ही निकला। इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
बताया जा रहा है कि कैदी ने स्लाइन चढ़ाने वाले स्टैंड के रॉड से हवलदार को मारा। इसके बाद स्लाइन के पाइप से उसका गला घोंट दिया।
हत्या के बाद हवलदार के पास से हथकड़ी का चाबी लेकर खोला। फिर कैदी वार्ड के दरवाजे को हथकड़ी से लॉक कर दिया और भाग निकला।
इसे भी पढ़ें
हजारीबाग में नर्सिंग संचालक की गोली मारकर हत्या, पूर्व में भी हुआ था हमला