मुंबई, एजेंसियां। Anshuman Gaekwad: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और टीम इंडिया के कोच रहे अंशुमान गायकवाड़ का निधन हो गया। वो लंबे समय से बीमार थे।
अंशुमान गायकवाड़ 71 साल के थे। पिछले काफी वक्त से अंशुमान गायकवाड़ ब्लड कैंसर से जूझ रहे थे और लंदन में उनका इलाज चल रहा था।
गायकवाड़ ने 1975 से 1987 तक भारत के लिए 40 टेस्ट और 15 वनडे खेले थे। इसके बाद वह चयनकर्ता बने और फिर भारतीय टीम के कोच का पदभार भी उन्होंने संभाला।
पीएम मोदी ने जताया दुख
पीएम मोदी ने X पर पोस्ट शेयर कर दुख जताया। उन्होंने दुख जताते हुए कहा कि “अंशुमान गायकवाड को क्रिकेट में उनके योगदान के लिए याद किया जाएगा।
वे एक गिफ्टेड खिलाड़ी और एक बेहतरीन कोच थे। उनके निधन से बहुत दुख हुआ। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं हैं।”
इसे भी पढ़ें
कैंसर से जूझ रहा है यह दिग्गज, बीसीसीआई ने बढ़ाया मदद का हाथ