नई दिल्ली, एजेंसियां। टाटा एडवांस सिस्टम्स लिमिटेड (TASL) और एयरबस हेलीकॉप्टर्स के बीच एच125 हेलीकॉप्टर्स को लेकर समझौता हुआ।
इन हेलीकॉप्टर्स को भारत में बनाने के लिए फाइनल एसेंबली लाइन (FAL) को स्थापित किया जाएगा। मेड इन इंडिया एच125 हेलीकॉप्टर की डिलीवरी 2026 में शुरू होगी।
FAL की स्थापना के लिए योजना की घोषणा 26 जनवरी को एयरबस के CEO गिलौम फाउरी और टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने की थी।
एच125 दुनिया का सबसे ज्यादा बिकने वाला सिंगल इंजन हेलीकॉप्टर है। यह दुनिया का इकलौता हेलीकॉप्टर है, जिसने माउंट एवरेस्ट पर लैंडिंग की है।
इस हेलीकॉप्टर को फ्रांस में एयरोस्पेटिएल और यूरोकॉप्टर ने बनाया है।
इसे भी पढ़ें
टाटा पावर ने सरकारी भवनों पर सोलर पैनल लगाने के लिए किया एमओयू