मुंबई, एजेंसियां। श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान 19 जुलाई को हो गया है। सूर्यकुमार यादव को टी20 का कप्तान बनाया गया है। टीम इंडिया के चयन में सबसे बड़ी खबर ये है कि हार्दिक पंड्या अब टी20 तथा वनडे टीम के उपकप्तान भी नहीं रहे।
अब उनकी जगह ये जिम्मेदारी शुभमन गिल को दी गई है। शुभमन गिल को टी20 तथा वनडे टीम का उपकप्तान बना दिया गया है।
वहीं वनडे सीरीज की बात करें तो रोहित शर्मा टीम इंडिया का कमान संभालेंगे। विराट कोहली भी वनडे सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे। हेड कोच गौतम गंभीर की कोचिंग में ये टीम इंडिया की पहली सीरीज होगी।
भारतीय टी20 टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मोहम्मद सिराज।
भारतीय वनडे टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा।
इसे भी पढ़ें
नये कोच के साथ श्रीलंका दौरे पर जायेगी टीम इंडिया, 27 जुलाई से सीरीज