अखिलेश बोले- भाजपा में कुर्सी की लड़ाई की गर्मी
लखनऊ, एजेंसियां। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद भी यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्य के बगावती तेवर बरकरार हैं।
नड्डा से मिलने के 15 घंटे बाद मौर्य ने फिर से X पर लिखा- संगठन सरकार से बड़ा होता है।
भाजपा की अंतर्कलह पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने तंज कसा। लिखा- भाजपा की कुर्सी की लड़ाई की गर्मी में उप्र में शासन-प्रशासन ठंडे बस्ते में चला गया है।
3 दिन पहले भी मौर्य ने कार्यसमिति की बैठक में यही बात कही थी। इसके बाद मौर्य को नड्डा ने मंगलवार को दिल्ली बुलाया। 1 घंटे तक बातचीत की।
सूत्रों के मुताबिक, आलाकमान ने नसीहत दी कि सरकार-संगठन में तालमेल बनाकर रखें, बयानबाजी से भी बचें। वहीं यूपी भाजपा की ओर से भी दो दिन पहले केशव के समर्थन में दो पोस्ट किए गए थे।
इसे भी पढ़ें